क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा, पुआल में लगी आग, जिंदा जले तीन मासूम

मिर्जापुर। जिले में सोमवार की शाम हृदयविदारक घटना घटी। पटेहरा चौकी क्षेत्र के पचोखरा खुर्द गांव में तीन सगे भाई बहनों की पुआल में जलने से मौत हो गई। तीनों मासूम घर के पास पुआल में खेल रहे थे। बड़ी बहन पास ही में मूंगफली भून रही थी कि अचानक पुआल में आग लग गई। तीनों बच्चे जिंदा जल गए। घटना से परिवार सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया।
पचोखरा खुर्द निवासी जितेंद्र धरकार के बच्चे हर्षित पांच वर्ष, रानी तीन वर्ष और , सुनैना सात वर्ष घर के पास पुआल में घर बनाकर खेल रहे थे। बड़ी बहन पास ही में मूंगफली भून रही थी। अचानक पुआल में आग लग गई। काफी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला गया लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पूूरे गांव में मातम सा छा गया। बच्चों के पिता जितेंद्र खेती-बाड़ी का काम करते हैं। एसडीएम सिद्धार्थ यादव ने बताया कि मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल को भेजा जा रहा है। पीड़ित परिवार की यथा संभव मदद की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!