fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: मुगलसराय आरपीएफ कालोनी में ब्लास्ट हुआ अक्सीजन सिलेंडर, गैस एजेंसी का कर्मचारी गंभीर रूप से घायल, अधिकारी मौके पर

चंदौली। मुगलसराय के आरपीएफ कालोनी स्थित डी केबिन रिसीविंग यार्ड के पास सोमवार को वाहन से उतारते समय आक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। चपेट में आकर गैस एजेंसी का मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। ठेकेदार ने तत्परता दिखाते हुए उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। धमाके की आवाज से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

 

आरपीएफ कालोनी में रेलवे वैगन मेंटेनेंस का काम चल रहा है। रामनगर स्थित विद्या गैस एजेंसी साइट पर आक्सीजन गैस सिलेंडर की सप्लाई देती है। सोमवार को भी मैजिक में गैस की खेप आई। एजेंसी के कर्मचारी सिलेंडर उतार रहे थे। इसी बीच एक सिलेंडर नीचे गिरा और तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया। छत्तीसगढ़ निवासी 22 वर्षीय अमित कुमार चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। तेज धमाके से अफरा-तफरी मच गई। कालोनी के लोग एक बारगी सहम गए। हालांकि ठेकेदार ने तत्परता दिखाते हुए घायल को तत्काल भोगवारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घटना की जानकारी होते ही सीओ अनिरुद्ध सिंह और आरपीएफ के संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंच गए और लोगों से पूछताछ की।

Back to top button
error: Content is protected !!