
चंदौली। चकिया थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव में लगातार बारिश के चलते कच्चा मकान धराशायी हो गया। इसके मलबे में दबकर पांच बकरियों की मौत हो गई। वहीं बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों ने गरीब परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
जिले में रविवार से ही रुक-रुककर हल्की से तेज बारिश का दौर जारी है। इसके चलते भभौरा गांव निवासी रामआशीष का कच्चा मकान सोमवार की दोपहर भरभराकर गिर गया। उसके मलबे में दबने से अंदर बंधी पांच बकरियों की मौत हो गई। वहीं बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद गरीब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों ने गरीब परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।