
चंदौली। दवा कारोबारी हत्याकांड को लेकर माहौल गरमाया हुआ है। सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में रविवार को सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल और बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल मुगलसराय आएंगे। दिवंगत दवा कारोबारी रोहिताश पाल के शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात करेंगे। वहीं सोमवार को प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल दवा कारोबारी के शोत संतप्त परिजनों से भेंट कर ढांढस बंधाएंगे।
सपा प्रदेश अध्यक्ष पहले मुगलसराय पहुंचेंगे। दिवंगत दवा कारोबारी रोहिताश पाल के भाई सिद्धार्थ पाल और परिजनों से मुलाकात कर घटना के बाबत जानकाारी लेंगे। इसके बाद बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल आएंगे। वे भी शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाएंगे। वहीं भाजपा सरकार के राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल सोमवार की दोपहर एक बजे मुगलसराय के रविनगर स्थित दिवंगत दवा कारोबारी के घर जाएंगे।
दवा कारोबारी की गत मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद व्यापारियों में खासा आक्रोश है। व्यापारी जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी और शोक संतप्त परिजनों को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।

