ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : कन्हैया टॉकीज की जमीन के लिए दवा कारोबारी की हुई थी हत्या, 300 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों तक पहुंची पुलिस, तीन गिरफ्तार   

चंदौली। मुगलसराय में जीटी रोड किनारे कन्हैया टॉकीज की कीमती जमीन के लिए दवा कारोबारी रोहिताश पाल की हत्या हुई थी। पुलिस ने हत्याकांड के लगभग एक सप्ताह बाद तीन साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा किया। पुलिस घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे 300 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों तक पहुंची। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में हत्याकांड से जुड़े राज उगले। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में गिरफ्तारी के बाबत जानकारी दी। हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 9 टीमें लगी हैं। पुलिस जल्द ही शूटरों को भी गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

 

एसपी ने बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए स्वाट और सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था। पुलिस ने घटनास्थल और उसके आसपास लगे लगभग 300 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की। जांच और साक्ष्यों के आधार पर हत्याकांड में मुगलसराय के लाट नंबर- 2 निवासी ओमप्रकाश जायसवाल, गल्ला मंडी चौराहा निवासी मनोज कुमार जायसवाल और वाराणसी के नदेसर के बाजार जजीद के दीप अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 1 निवासी भानू जायसवाल की संलिप्तता सामने आई। तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो तीनों ने हत्याकांड की साजिश रचने की बात स्वीकार की।

 

कन्हैया टॉकीज की जमीन बनी हत्या की वजह

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दिवंगत दवा कारोबारी रोहिताश पाल के दादा राजाराम की दूसरी पत्नी शांति देवी की पुत्रियों प्रीति, गीता पाल, उमा पाल, निशा पाल, वीणा पाल ने फर्जी तरीके से कन्हैया टॉकीज की संपत्ति अपने नाम वरासत कराकर कम कीमत पर भानू जायसवाल को बेच दिया था। भानू जायसवाल उक्त संपत्ति पर कब्जा लेना चाहता था, लेकिन रोहिताश पाल द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा था। रोहिताश ने बैनामे के कैंसिलेशन के लिए अदालत में मुकदमा भी किया था। काफी प्रयास के बाद जब जमीन पर कब्जा लेने में सफल नहीं हुए तो रोहिताश पाल को रास्ते से हटाने की साजिश रची। वही शूटरों के जरिये दवा कारोबारी की गोली मरवाकर हत्या करवा दी गई।

 

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगनराज सिंह, उपनिरीक्षक आशीष मिश्रा ( SOG) प्रभारी स्वाट मय टीम, अपराध निरीक्षक चन्द्रकेश शर्मा थाना मुगलसराय, एसआई अजय कुमार चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी थाना मुगलसराय, एसआई मनोज कुमार तिवारी चौकी प्रभारी कस्बा मुगलसराय, एसआई अभिषेक शुक्ला चौकी प्रभारी जलीलपुर थाना मुगलसराय, हेड कांस्टेबल सहजानन्द चौधरी और कांस्टेबल मोहन सैनी शामिल रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!