क्राइमचंदौली

Chandauli News : साड़ ने पांच लोगों पर हमलाकर किया जख्मी, एक की हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर

चंदौली। नौगढ़ कस्बा के पुरानी बाजार किला रोड स्थित सांड ने पांच लोगों पर हमलाकर जख्मी कर दिया। इसमें एक वृद्ध की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

 

पुरानी बाजार किला रोड पर साड़ घूम रहा था। लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक उसने लोगों पर हमला कर दिया। कई लोगों को अचानक उठाकर पटक दिया। साड़ के हमले से पुरानी बाजार निवासी रामनरेश केशरी (65 वर्ष), अंश (12 वर्ष), राजेश (40 वर्ष), गुल्लू गुप्ता (42 वर्ष), विष्णु केशरी (24 वर्ष) जख्मी हो गए। घायलों को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान रामनरेश केशरी की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!