चंदौली। लोक सभा चुनाव की घड़ी नजदीक आती जा रही है और लोकतंत्र अपने चटख रंग में नजर आ रहा है। राजनीति के पुराने पन्ने पलटने और आंकड़े खंगालने का यह सबसे सही वक्त है। 2019 के लोक सभा चुनाव में बीजेपी और गठबंधन प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी। जीत-हार के बीच का अंतर महज 13 हजार का था। चंदौली की दो विधान सभाओं सकलडीहा और सैयदराजा में भाजपा पिछड़ गई थी। जबकि मुगलसराय में मामूली अंतर से बढ़त मिली थी। शिवपुर विधान सभा के मतदाताओं ने बीजेपी पर भरोसा जताया था और निर्णायक बढ़त दिलाई थी। ऐसे में सकलडीहा और सैयदराजा का गढ़ जीतने पर बीजेपी की नजर है।
सकलडीहा और सैयदराजा में पिछड़ गई थी बीजेपी
पिछले लोक सभा चुनाव में बीजेपी के डा. महेंद्र नाथ पांडेय को 508113 वोट मिले थे जबकि गठबंधन प्रत्याशी संजय चौहान को 494689 मत प्राप्त हुए थे। यहां जीत और आर के बीच का अंतर 13424 था।
विधान सभावार आंकड़ों पर नजर
विधान सभा डा. महेंद्र संजय चौहान अंतर
मुगलसराय 111496 104451 7045
सकलडीहा 75632 111597 35965
सैयदराजा 86719 94117 7398
अजगरा 109643 97427 12216
शिवपुर 124623 87097 37526

