fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः एक जिद्दी आईएएस ने तीन साल में कैसे गिराए 1500 अवैध कब्जे, जानिए बुलडोजर मैन पीपी मीणा की कहानी

संवाददाताः कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली। आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा का नाम आते ही कई सारी कहानियां एक साथ जेहन में ताजा होने लगती हैं। धुन के पक्के और काम को लेकर जिद्दी आईएएस अधिकारी नौकरी में आने के बाद से ही भू-माफियाओं की आंख की किरकिरी बने हुए हैं। तीन वर्ष में 1500 अवैध कब्जे हटाने वाले इस युवा अधिकारी को लोग बुलडोजर मैन के नाम से भी जानते हैं। शायद इसीलिए अधिकारी अपनी कार्यशैलियों के कारण जहां भी जाते हैं जनता उनसे न्याय की उम्मीद करने लगती है। इन दिनों बतौर एसडीएम चकिया में तैनात हैं।
यूपी के आईएएस अफसर प्रेम प्रकाश मीणा राजस्थान प्रदेश के अलवर जिले के करौली गांव के रहने वाले हैं। और वर्तमान समय में वह चंदौली जनपद के चकिया तहसील क्षेत्र में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिला अधिकारी के पद पर तैनात हैं। वहीं उन्होंने पूर्वांचल टाइम्स से खास बातचीत में बताया कि उनका एक ही सपना था की कुछ ऐसा किया जाए जिससे कि लोगों को राहत और न्याय मिले। गलत कार्यों को रोका जा सके। जिससे आम जनता का भला हो सके। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा खुद न्याय आपके द्वार नाम से मुहिम चलाते हैं। लोगों के घरों तक पहुंचते हैं और चाहे कितना भी पुराना मामला या विवाद हो मौके पर ही उसका समाधान करते हैं। वहीं सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मुसीबन बने हुए हैं। अब तक पूरे उत्तर प्रदेश में लगभग 15 सौ अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलवा चुके हैं और शायद इसीलिए यह पूरे उत्तर प्रदेश में बुलडोजर मैन के नाम से जाने जाते हैं। करोड़ों रुपये मूल्य की सरकारी जमीन कब्जामुक्त करवाकर सरकार को फायदा दिलवा चुके हैं। उत्तर प्रदेश के बस्ती, हाथरस, और चंदौली जिले में तैनाती के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा अपने ऐसे ही कारनामों के लिए चर्चा में बने रहते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!