ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः पत्नी की अर्थी भी नहीं उठी थी कि वियोग में पति ने भी तोड़ दिया दम

चंदौली। नियामताबाद विकास खण्ड के भरछा गांव में रविवार को हृदयविदारक घटना घटी। बुजुर्ग दंपती ने तकरीबन एक साथ ही दम तोड़ दिया। इससे परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। दोनों का अंतिम संस्कार रामनगर स्थित श्मशान घाट पर किया गया।
भरछा गांव निवासी 72 वर्षीय श्यामलाल राम की 70 वर्षीया पत्नी दासी देवी काफी दिनों से लकवा ग्रस्त थीं। श्यामलाल खुद ही पत्नी की सेवा किया करते थे। रविवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे दासी देवी की हालत गम्भीर हो गई। इलाज के लिए श्यामलाल कहीं ले जाने की तैयारी में ही थे कि दासी की मौत उनके सामने ही हो गई। पत्नी की मौत से श्यामलाल काफी आहत हो गए। इकलौता पुत्र अजय रिश्तेदार के यहां गया था। इधर श्यामलाल मौत का समाचार रिश्तेदारों को देने के लिए फोन कर रहे थे। इसीबीच बेहोश होकर गिर पड़े। ग्रामीणों और पड़ोसियों ने उन्हें इलाज के लिए चिकित्सक के पास ले गए लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।

Back to top button
error: Content is protected !!