
वाराणसी/लखनऊ। शासन ने 15 IPS अफसरों के तबादले कर दिये हैं। इनमें से कई अधिकारी ऐसे हैं जो बीते दिनों पदोन्नत हुए थें और उन्हें अपने तैनाती के स्थान पर ही पदोन्नती के पद पर नियुक्त किया गया है, जबकि कुछ को अन्यत्र भेजा गया है। इसमें लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त शिवा सिम्पी चनप्पा को पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी में अपर पुलिस आयुक्त पद पर भेजा गया है।
इसी तरह पूर्वांचल के डीआईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र अखिलेश कुमार को आइजी आजमगढ़ परिक्षेत्र बनाया गया है। आरीटीसी चुनार, मिर्जापुर में अपर पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार मिश्रा को पुलिस अधीक्षक पीटीएस सुलतानपुर के पद पर भेजा गया है। पुलिस महानिदेशक के जीएसओ के साथ एडीजी पुलिस मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे एन रविंद्र को एडीजी पुलिस मुख्यालय के साथ पुलिस महानिदेशक का जीएसओ बनाया गया है।
मुरादाबाद में तैनात आइजी पीएसी पश्चिमी जोन अमित चंद्रा को एडीजी पीटीसी मुरादाबाद बनाया गया है। डीआईजी पीएसी अनुभाग कानपुर राम लाल वर्मा को आइजी ईओडब्ल्यू पश्चिमी के पद पर भेजा गया है। डीआईजी पीएसी अनुभाग अयोध्या अनिल कुमार को आइजी पीएसी पूर्वी जोन प्रयागराज के पद पर तैनाती दी गई है। डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र जे रविंदर गौड़ अब आइजी गोरखपुर परिक्षेत्र होंगे।
डीआइजी यातायात एवं सड़क सुरक्षा सुभाष चंद्र दुबे को आइजी यातायात एवं सड़क सुरक्षा का दायित्व दिया गया है। पुलिस कमिश्नरेट आगरा में पुलिस उपायुक्त केशव कुमार चौधरी को वहीं पर अपर पुलिस आयुक्त के रुप में तैनाती दी गई है।


 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					

