fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली डीएम की हाजिरी में अनुपस्थित मिले सीएमओ सहित 35 कर्मचारी, रुका वेतन, स्पष्टीकरण जारी

चंदौली। कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्य विभाग का मुखिया ही लापरवाही बरते तो अन्य कर्मचारियों से क्या अपेक्षा की जा सकती है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शुक्रवार को शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। सभी कर्मचारियों को बाहर बुलाकर रजिस्टर के अनुसार हाजिरी लेनी शुरू की तो सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी समेत 35 कर्मी अनुपस्थित मिले। नाराज डीएम ने अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया।

डीएम तकरीबन साढ़े दस बजे सीएमओ कार्यालय पहुंच गए। इस दौरान सीएमओ के साथ ही 35 कर्मचारी अनुस्थित मिले। दफ्तर में तैनात 22 नियमित कर्मचारियों में 16 और 32 संविदाकर्मियों में 19 गायब थे। घोर लापरवाही पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने उपस्थित रजिस्टर का अवलोकन किया। साथ ही कोविड टीककरण समेत अन्य तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली। मौके पर उपस्थित एसीएमओ को अस्पतालों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बोले, निरीक्षण के लिए अलग से पंजिका तैयार की जाए। इसमें निरीक्षण आख्या दर्ज करें। अस्पतालों से गायब चिकित्सकों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा, कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। जिले में लगातार मरीज बढ़ रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को दायित्व के प्रति ईमानदार रहने की जरूरत है। इसमें लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!