fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली में कमिश्नरः स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मरा चूहा देख भड़क गए कमिश्नर, फिर तो…

चंदौली। आयुक्त वाराणसी मंडल दीपक अग्रवाल गुरुवार को चंदौली दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों का जायजा लिया और आगामी पंचायत चुनाव, पर्व और कोरोना संक्रमण को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। सदर ब्लाक कार्यालय और पीएचसी के निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में ही मृत चूहा देख वह भड़क गए। सख्त लहजे में प्रभारी पीपी उपाध्याय सहित जिले के आला अफसरों को कड़ी नसीहत दे डाली। चेताया कि सरकार के स्वच्छता अभियान को पलीता लगाना बंद करें, अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहें।

कमीश्नर दीपक अग्रवाल सबसे पहले ब्लाक कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होने बीडीओ से विकास की योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली। लंबित पड़ी फाइलों को दुरुस्त करके अविलंब भुगतान करने का निर्देश दिया। इसके बाद एडीओ पंचायत बृजेश सिंह के कार्यालय का निरीक्षण किया। जहां विभिन्न गांवों में कराए गए विकास कार्यों की रिपोर्ट की फाइल अपूर्ण होने पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने ग्रामवार अलग से फाइल तैयार करने का निर्देश दिया। ताकि भविष्य में अफसरों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। इसके बाद कमीश्नर ने ब्लाक परिसर में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। यहां उन्होने ओपीडी में मौजूद मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। लेकिन जैसे ही अस्पताल से बाहर निकले तो मुख्य गेट के पास पेड़ के नीचे मृत चूहा देख उनका मिजाज बिगड़ गया। दुर्गंध के चलते बाकी अफसरों ने भी नाक बंद कर लिया। कमीश्नर ने पीएचसी प्रभारी को जमकर फटकार लगाई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश

आयुक्त वाराणसी मण्डल वाराणसी और जनपद के नोडल अधिकारी दीपक अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों संग बैठक कर विकास कार्यों व नीति आयोग के बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव के मद्देनजर व आगामी त्योहार को देखते हुए विवादित स्थलों का निरीक्षण कर लिया जाय। साथ ही उचित तैयारी व कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश समस्त उपजिलाधिकारी को दिये। गर्मी के मौसम को देखते हुए हैंडपंपों को दुरुस्त करा लिये जाने के निर्देश दिये। पेयजल की संकट न हो इसके लिए पूरी तैयारी कर लिया जाय। अविवादित वरासत प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित हो। आगामी त्योहार पर सभी तैयारियां शुरू कर दिया जाय। कोरोना महामारी की दूसरा लहर को रोकना होगा इसके लिए जनपद में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग, सेनेटाइजर का उपयोग करना होगा। सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ एकत्रित न हो, इसका विशेष ध्यान रखें। चकरोड व नाली पर अतिक्रमण की शिकायत को प्राथमिकता पर लेते हुए कब्जा मुक्त कराया जाय। नहरों की सिल्ट सफाई की व्यवस्था हेड से टेल तक करा दी जाए, ताकि पानी आसानी से पहुंचे। विद्युत अभियान के मद्देनजर एकमुश्त समाधान योजना में बिल जमा कराएं इसके लिए 31 मार्च तक समय पर्याप्त है। आयुक्त द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने विभाग से संबंधित विद्युत बिलों का समय से भुगतान कराना सुनिश्चित करें। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़कों की गुणवत्ता में कोई कोताही न हो साथ ही चल रहे निर्माण कार्य व मरम्मत कराया जा रहा हो तो वहां के स्थानीय प्रतिनिधियों से सड़क का भ्रमण अवश्य करा लें। सेतु निगम के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि चंदौली मझवार ऊपरगामी सेतु को तीव्र गति से निर्माण कराएं माह जून में आवागमन शुरू करा दिया जाए। जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना में बैंक से संबंधित त्रुटियों को बैंक से सूची मंगाकर संशोधित किया जाए लापरवाही कत्तई न बरती जाए। पशुपालकों को मासिक भुगतान समय से सुनिश्चित किया जाए। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत सभी पात्र परिवारों तक गोल्डन कार्ड वितरित कराया जाना सुनिश्चित करें। बैंक में लंबित प्रकरणों में लापरवाही बरतने वाले बैंकर्स को नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए। जनपद में (मछ्ली) फीस मंडी बनाने के लिए पर्याप्त संख्या में मत्स्य पालक का होना आवश्यक है इसके लिए लोगों को सरकार की योजनाओं से जागरूक करते हुए लाभान्वित किया जाए। जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कन्या सुमंगला योजना में प्राप्त ऑनलाइन आवेदन की जांच कर सत्यापन की कार्यवाही शत प्रतिशत करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शिक्षा चैपाल लगाकर गांव-गांव के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दिलाई जाए। इस दौरान डीएम संजीव सिंह, एसपी अमित कुमार, सीडीओ अजितेंद्र नारायन, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, एमपी चैबे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!