fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

मुगलसराय पुलिस की वसूली लिस्ट वायरल करने वाले बर्खास्त सिपाही का एक और सनसनीखेज आरोप

चंदौली। पुलिस महकमे का बर्खास्त आरक्षी अनिल कुमार सिंह एक बार फिर चर्चा में है। मुगलसराय पुलिस की अवैध वसूली लिस्ट वायरल करने वाले पूर्व आरक्षी ने सदर कोतवाल पर फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है। एक आडियो वायरल करते हुए दावा किया है कि थाने के सिपाही ने ही उसे इस बात की जानकारी दी है। बहरहाल सदर कोतवाल ने ऐसे किसी भी आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि मामला संज्ञान में नहीं है। अराजपत्रित पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन ने सीएम को पत्र लिखकर इस मामले से अवगत कराया है। जबकि बर्खास्त सिपाही अनिल ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर गुहार लगाई है।
अनिल कुमार सिंह का आरोप है कि थाना कोतवाली चंदौली में तैनाती के दौरान उसकी कोतवाली प्रभारी से किसी बात पर कहासुनी हो गई। इसके चलते इंस्पेक्टर रंजिश रखते हैं। बताया कि थाने के ही हेड कांस्टेबल छोटेलाल सरोज ने फोन पर गुप्त सूचना दी कि कोतवाली पुलिस ने पशु तस्करों की कोई गाड़ी पकड़ी है इसमें इंस्पेक्टर मुझे मुलजिम बनाने की योजना बना रहे हैं। कहा कि मेरे द्वारा पूर्व में मुगलसराय कोतवाली पुलिस की जो वसूली लिस्ट वायरल की गई थी उसकी जांच में तत्कालीन कोतवाली प्रभारी शिवानंद मिश्रा और एसपी दोषी पाए गए हैं। इसी बात को लेकर सदर कोतवाली प्रभारी बदले की भावना से ग्रसित हैं। इस बाबत सदर कोतवाली प्रभारी अशोक मिश्रा ने बताया कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं। यदि बर्खास्त सिपाही कोई गलत काम करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!