चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

शिक्षा की जगेगी अलख, चकिया में विधायक ने किया स्वामी विवेकानंद पुस्तकालय का उद्घाटन

REPORTER: तरुण भार्गव

चंदौली। आदर्श नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर आठ स्थित नवनिर्मित पार्किंग स्थल परिसर में बने स्वामी विवेकानंद पुस्तकालय का उद्घाटन सोमवार को चकिया विधायक कैलाश खरवार ने किया। कहा इससे नागरिकों को सहूलियत होगी तो शिक्षा की अलख भी जगेगी। नगर प्रशासक व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा भी मौजूद रहे।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और नगर प्रशासक प्रेम प्रकाश मीणा की पहल पर उक्त पार्किंग स्थल सहित पुस्तकालय का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर संपन्न कराया गया। सोमवार को चकिया विधायक ने पुस्तकालय का उद्घाटन कर आम जनमानस को लाभान्वित करने का कार्य किया।

तेजी से कराए जा रहे विकास कार्य

आदर्श नगर पंचायत चकिया के विभिन्न वार्डों में इस समय कई विकास कार्य तेज गति से कराए जा रहे हैं। खेल मैदान और पार्किंग स्थल जैसी सुविधाओं का लाभ मिलने जा रहा है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा नगर प्रशासक का कार्यभार संभालने के बाद नगर पंचायत की जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करवाकर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। पुस्तकालय का निर्माण और उद्घाटन इसी कड़ी का हिस्सा है। उद्घाटन के अवसर पर अधिशासी अधिकारी मेही लाल गौतम, भाजपा नेता उमाशंकर सिंह, काशीनाथ सिंह, शिक्षिका रीता पांडेय सहित सभासद और कर्मचारी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!