fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

सकलडीहा थाने के गैंगेस्टर को मुगलसराय पुलिस ने धर दबोचा, 10 हजार का था इनाम

चंदौली। सकलडीहा थाने के गैंगेस्टर और 10 हजार के इनामी बदमाश शोभनाथ यादव को मुगलसराय पुलिस ने सोमवार को पीडीडीयू नगर के जीटीआर ब्रिज के पास से धर दबोचा। उसके पास तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। वह बिहार भागने की फिराक में था।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सकलडीहा कोतवाली में गैंगस्टर में निरुद्ध आरोपित वाराणसी जिले के चोलापुर थाने के रामपुर गांव निवासी शोभनाथ यादव बिहार भागने की फिराक में है। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। जीटीआर ब्रिज पर घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति आता दिखा। संदिग्ध जान पड़ने पर पुलिस ने रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक .315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि सकलडीहा थाने में उसके खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस उसे तलाश रही थी। बचने के लिए बिहार भागने की फिराक में था। प्रभारी निरीक्षक राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि आरोपित शातिर अपराधी है। उस पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीम में कोतवाल के साथ ही उपनिरीक्षक विपिन सिंह, हेड कांस्टेबल दिनेश सिंह, प्रमोद राय, अमरेश मिश्रा, जगतधारी सिंह, कांस्टेबल चंदन राय शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!