fbpx
वाराणसी

वाराणसी में आज से शुरु Hot Air Balloon Festival, आसमान से सैलानियों ने देखा काशी का भव्य नजारा

वाराणसी। हॉट एयर बैलून फेस्टिवल की शुरुआत वाराणसी में मंगलवार से हो गई है। सीएचएस मैदान से फेस्टिवल की शुरुआत की गई। दो साल बाद दोबारा जब आसामान में रंग बिरंगे बलून उड़ते दिखे तो लोगों ने छतों से इस दृष्य को अपने मोबाइल में कैद कर लिया।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 17 जनवरी से 20 तक जल से लेकर नभ तक खास आयोजन है। चार दिवसीय एयर बैलून फेस्टिवल और बोट फेस्टिवल का शुभारंभ मंगलवार को हो गया। हर बैलून में 30 यात्री यात्रा कर सकेंगे। एयर बैलून की सैर के लिए शुल्क निर्धारित कर दिया गया है। पर्यटक 500 रुपये का भुगतान कर 40 मिनट बैलून में उड़ान भर सकेंगे।

मंगलवार को पहले दिन हॅाट एयर बैलून डोमरी ने बद्री प्रसाद इंटर कॉलेज से भी उड़ान भरी, इसमें 14 पत्रकार सवार थे। सभी आसमान से काशी की सौंदर्यता का मनोरम दृश्य देख रोमांचित हो उठे, और इन्हें अपने कैमरों में कैद कर लिया। इसके बाद बैलून दुलहीपुर चंदौली में लैंड किया।

विभाग के अनुसार, बैलून उत्सव में हॉट एयर बैलून को 10 विदेशी और 2 देसी पायलट उड़ाएंगे। यूके से पांच, यूएस, कनाडा, स्पेन, जापान और भारत से एक-एक पायलट उत्सव में शामिल होंगे। रोज सुबह छह से साढ़े छह बजे तक उड़ान के बाद 6.45 से 7.45 तक डोमरी रेती पर पर्यटक एयर बैलून का लुत्फ उठाएंगे। शाम को साढ़े पांच से सात बजे तक बैलून की रस्सी बांधकर उड़ान होगी।

Back to top button
error: Content is protected !!