ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : बिना पार्किंग व्यवस्था के चल रहे मैरेज लॉन, नगर में लग रहा जाम, प्रशासन मौन

चंदौली। पीडीडीयू नगर में कई मैरेज लॉन बिना पार्किंग व्यवस्था के संचालिच हो रहे हैं। शादी समारोह वाले दिन गाड़ियां सड़क पर खड़ा होने के कारण भीषण जाम लग रहा है। इससे परेशानी हो रही है। सब कुछ जानते हुए भी प्रशासन मौन साधे हुए है।

 

लान में विवाह समारोह या अन्य कार्यक्रम आयोजित होने पर सैकड़ों वाहन पहुंचते हैं, लेकिन पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने के कारण वाहन सीधे सड़क की सर्विस लेन पर खड़े करवा दिए जाते हैं। इस अव्यवस्था के कारण नगर में आने-जाने वाले आम नागरिकों और वाहनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मुख्य मार्ग पर लगने वाले जाम से एम्बुलेंस, स्कूल बसें और अन्य जरूरी सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं।

सबसे चिंताजनक बात यह है कि इन दोनों लान के पास ही चंधासी चौकी स्थित है, जहां हमेशा चार से पाँच सिपाही तैनात रहते हैं। बावजूद इसके जाम की स्थिति पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। बीती रात भी नगर में जबरदस्त जाम लगा रहा, लेकिन चौकी पर तैनात दरोगा आराम फरमाते रहे और हालात बिगड़ते रहे।

 

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे लान जिनके पास पर्याप्त पार्किंग की सुविधा नहीं है, उन्हें बंद किया जाए या सख्त निर्देश जारी किए जाएं कि वे वैकल्पिक पार्किंग की व्यवस्था करें। साथ ही पुलिस प्रशासन को भी निर्देश दिया जाए कि जाम की स्थिति में सक्रिय हस्तक्षेप कर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए।

 

Back to top button
error: Content is protected !!