fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

जिला प्रशासन ने तेज कर दी पंचायत चुनाव की तैयारी, अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

चंदौली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अधिसूचना जारी होने में अभी वक्त लग सकता है। लेकिन जिला प्रशासन ने पंचायत चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। अपर जिलाधिकारी व मतदान कार्मिक प्रभारी अतुल कुमार ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर सबकी जवाबदेही तय की। कार्मिकों के प्रशिक्षण को लेकर रणनीति भी तैयार की गई। कार्मिकों के डाटा की क्रास चेकिंग के लिए कलेक्ट्रेट में कार्मिक सेल बनाने और विभागाध्यक्षों को दफ्तर में तैनात दिव्यांग कर्मियों की सूची दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सदर उपजिलाधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी को चुनाव के लिए वाहनों का इंतजाम करने की जिम्मेदारी सौंपी गई ताकि वाहनों की दिक्कत आड़े न आए। मतदाता सूची पुनरीक्षण के बाद चुनाव की तैयारी तेजी पकड़ चुकी है।
एडीएम ने कहा कि मतदान कार्मिकों का डाटा क्रास चेक कर उनके मोबाइल नंबर समेत अन्य विवरण का दोबारा मिलान कर लें। बेसिक शिक्षा विभाग मातृत्व, प्रसूता अवकाश समेत अन्य कारणों से 30 अप्रैल तक छुट्टी पर रहने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों की सूची चार दिनों के अंदर निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा दे। विभागाध्यक्ष अपने दफ्तर में कार्यरत दिव्यांग अधिकारियों-कर्मचारियों की सूची भी दो दिनों में भेज दें। बताया कि मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी के दो शेड में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जबकि आरओ (रिटर्निंग अफसर) व एआरओ (सहायक रिटर्निंग अफसर), जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए कृषि विज्ञान केंद्र में प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी। जिला पूर्ति विभाग प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों के लिए नाश्ता व पेयजल की व्यवस्था कराएगा। जल निगम नामांकन स्थलों पर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। उद्योग उपायुक्त कार्मिकों को डाटा की पड़ताल की जिम्मेदारी सौंपी, ताकि उनकी डबल ड्यूटी न लगने पाए। स्वास्थ्य विभाग को प्रशिक्षण स्थल पर मेडिकल किट और प्राथमिक उपचार की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। डीडीओ पदमकांत शुक्ला, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश यादव, उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्रा, बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह, एआरटीओ विजयप्रकाश, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे मौजूद रहे।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!