ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा का शुभारंभ, 13 से 15 अक्टूबर तक मुख्य डाकघर में पासपोर्ट शिविर

चंदौली। नागरिकों को घर के नजदीक ही त्वरित और सरल पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, लखनऊ ने एक नई पहल की है। इस क्रम में मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा की शुरुआत की गई है, ताकि दूर-दराज़ क्षेत्रों के लोग लंबी दूरी तय किए बिना पासपोर्ट आवेदन की सुविधा पा सकें।

 

इसी पहल के तहत चंदौली जिले के पासपोर्ट आवेदकों के लिए मुख्य डाकघर, चंदौली एमडीजी में 13, 14 और 15 अक्टूबर को पासपोर्ट शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर मोबाइल वैन के माध्यम से संचालित होगा और तीनों दिन प्रतिदिन 50 सामान्य अपॉइंटमेंट उपलब्ध कराए जाएंगे। इस तरह कुल 150 आवेदकों को पासपोर्ट आवेदन का अवसर मिलेगा।

 

पासपोर्ट सेवा का लाभ उठाने के लिए इच्छुक आवेदकों को www.passportindia.gov.in पोर्टल पर जाकर VAN-1 केंद्र का चयन करना होगा। बुक किए गए अपॉइंटमेंट के बाद आवेदकों को चंदौली मुख्य डाकघर में ही मोबाइल वैन (VAN-1) के माध्यम से आवेदन जमा करना होगा।

 

अधिकारियों ने बताया कि मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि अब ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को जिला मुख्यालयों या बड़े शहरों तक यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। इस सुविधा से समय और खर्च दोनों की बचत होगी, साथ ही प्रक्रिया भी अधिक सुगम और पारदर्शी हो जाएगी।

 

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, लखनऊ की योजना है कि इस मोबाइल वैन सेवा को वर्षभर विभिन्न जिलों में नियमित रूप से संचालित किया जाए। इससे प्रदेश के अधिक से अधिक नागरिकों को लाभ पहुंच सकेगा।

 

पासपोर्ट विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि आवेदकों को निर्धारित तिथियों और समय पर मुख्य डाकघर पहुंचकर ही अपने आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। निर्धारित अपॉइंटमेंट के बिना कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Back to top button