fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : गुरुजनों को स्वास्थ्य व स्वच्छता का दिया संदेश, स्कूल में बच्चों को करेंगे जागरूक

चंदौली। प्लान इंडिया की ओर से आयोजित डिटाल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के तहत प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का प्रशिक्षण दिया गया। शिक्षक अपने विद्यालय में जाकर बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए स्वस्थ रहने के गुर सिखाएंगे।

 

कार्यक्रम में स्टेट मैनेजर संजय सिंह ने शिक्षकों को हेल्थ एंड हाइजीन के बारे में व्यापक रूप से प्रशिक्षित किया। शत प्रतिशत भागीदारी के साथ संपन्न हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में चंदौली जिले के मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्रनाथ श्रीवास्तव मौजूद रहे। दरअसल, जागरूकता की कमी के चलते ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे कई संक्रामक बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। साफ पानी पीने, स्वच्छ भोजन करने व शौच के बाद साबुन से हाथ धोने की प्राय आदत ना होने से बच्चे बीमारियों के शिकार हो होते हैं। इसकी रोकथाम के लिए प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। शिक्षक अपने विद्यालयों में लौटकर बच्चों व अभिभावकों में भी इसका प्रचार प्रसार करते हुए स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। इस अवसर पर मनोज यादव, वसीम अकरम, शैलेश कुमार सिंह सहित दर्जनों की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!