fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

चंदौलीः दो माह से अनुपस्थित चले रहे थे शिक्षक, ग्रामीणों ने विद्यालय पर ताला जड़ किया प्रदर्शन, बीएसए ने दो शिक्षकों को किया निलंबित

चंदौली। सर्व शिक्षा अभियान को पलीता लगा रहे प्राथमिक विद्यालय के दो शिक्षकों को बीएसए ने निलंबित कर दिया। दरअसल शहाबगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय अर्जी कला में तैनात शिक्षकों पर आरोप है कि महीने में एक या दो दिन आते और हाजिरी लगाकर चले जाते। पिछले दो माह से लगातार अनुपस्थित चल रहे थे। पठन-पाठन नहीं होने से अभिभावक परेशान थे। बुधवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। विद्यालय के मेन गेट पर ताला जड़ प्रदर्शन शुरू कर दिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तत्काल दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि शहाबगंज के प्राथमिक विद्यालय अर्जी कला में प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर सिंह और सहायक अध्यापक शिखर सिंह विगत सात वर्षों से जमे हैं। दोनों शिक्षक महीने में एक या दो दिन आते हैं और हाजिरी बनाकर चले जाते हैं। स्कूल में पठन पाठन की स्थिति दयनीय है। बुधवार को ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया तो विद्यालय के मेन गेट पर ताला जड़कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। बीएसए सत्येंद्र कुमार को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने बीईओ को मौके पर जाकर मामले की सत्यता का पता लगाने को कहा। बीईओ पहुंचे तो उन्हें भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। बीईओ ने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया तो पता चला कि शिक्षक 18 जुलाई के बाद से विद्यालय आए ही नहीं हैं। शिकायत की पुष्टि होने के बाद बीएसए ने दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!