fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनाः चकिया ब्लाक परिसर में 42 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने दिया आशीर्वाद

संवाददाताः तरुण भार्गव

चंदौली। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत चकिया ब्लाक परिसर में शुक्रवार को 42 जोड़े परिणय सूत्र में बंध गए। मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों व ब्लाक के अधिकारियों ने नवयुगलों को शासन की योजना से लाभान्वित करते हुए आशीर्वाद दिया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत शादी करने वाले जोड़ों को शासन की ओर से ₹35000 नकद तथा घरेलू सामान उपहार स्वरूप दिए जा रहे हैं। शुक्रवार को चकिया ब्लाक परिसर में आयोजित हुए सामूहिक विवाह में चकिया क्षेत्र के 42 जोड़ों को पवित्र अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख चकिया शंभू नाथ यादव, खंड विकास अधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, एडीओ पंचायत अमर सिंह सहित कई गांव के प्रधान व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!