fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में लगातार बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, चिकित्सक, शिक्षक, पुलिसकर्मी पाजिटिव

 

चंदौली। चंदौली में कोरोना बढ़ाव की ओर है। सोमवार को एक साथ 58 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। जबकि दो लोग स्वस्थ हुए। 1567 लोगों के सैंपल लिए गए। जिले में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर अब 207 हो गई है।
संक्रमितों में तीन बालक, 20 महिलाएं व 35 पुरूष हैं। सभी स्थानीय निवासी हैं। इनमें एक-एक चिकित्सक, पुलिस विभाग, आइटीबीपी, निजी कालेज का शिक्षक, इंडियन आयल मैनेजर, बैंक कर्मी, अधिवक्ता हैं। इसके अलावा दो-दो किसान व निजी कंपनी के कर्मचारी हैं। 14 गृहणियां, तीन दुकानदार और 13 छात्र हैं। जनपद में बरहनी ब्लाक से तीन, चकिया आठ, सदर ब्लाक के 15, धानापुर दो, नियामताबाद व शहाबगंज के एक-एक, पीडीडीयू नगर के 22 और छह सकलडीहा ब्लाक के रहने वाले हैं। जिले में कोरोना के अब तक कुल 5158 मरीज मिल चुके हैं। इसमें 4883 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 68 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!