fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली युवा उत्सव का होगा आयोजन, अव्वल आने वाले अभ्यर्थियों को मिलेगा पुरस्कार, 22 तक आवेदन

चंदौली। नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में जिला युवा उत्सव का आयोजन 28 अक्टूबर को मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज सभागार में किया जाएगा। इसमें छह तरह की प्रतियोगिताएं होंगी। प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले प्रथम तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

 

छह प्रकार की होंगी प्रतियोगिताएं

युवा कलाकार पेंटिंग प्रतियोगिता का समय सुबह दस से दोपहर एक बजे तक होगा। इसमें प्रथम तीन स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः एक हजार, 750 व 500 रुपये पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार युवा लेखक प्रतियोगिता भी सुबह दस से दोपहर एक बजे तक होगी। इसके लिए भी प्रथम तीन स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार राशि उपरोक्त होगी। मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता होगी। इसके लिए अभ्यर्थी को अपने मोबाइल से जनपद के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों की फोटो खींचकर 22 अक्टूबर तक ईमेल आईडी mykchandauli@gmail.com पर भेजना होगा। चौथी भाषण प्रतियोगिता होगी। इसका समय भी सुबह दस से दोपहर एक बजे तक है। इसमें प्रथम तीन स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः पांच हजार, तीन हजार व एक हजार पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के लिए सायं चार से छह बजे का समय निर्धारित किया गया है। इसमें प्रथम तीन स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी पांच हजार, ढाई हजार व एक हजार रुपये पुरस्कार पाएंगे। युवा संवाद युवा सम्मेलन सुबह दस से दोपहर एक बजे तक आयोजित होगा। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चार प्रतिभागियों को 1500-1500 रुपये पुरस्कार मिलेगा।

 

आवेदन के लिए पात्रता

युवा उत्सव के लिए अभ्यर्थियों को 22 अक्टूबर तक हर हाल में आवेदन करना होगा। इसके लिए प्रतिभागी जनपद का निवासी होना चाहिए। एक अप्रैल 2022 तक उसकी उम्र 15 से 29 वर्ष के बीच हो। युवाओं को देश का इतिहास और उनके जनपद व आसपास के इलाके में मौजूद ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासतों से परिचित कराने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!