fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

खुशखबरी! सकलडीहा बाजार की सबसे बड़ी समस्या जल्द होगी दूर, मिलेगी राहत

चंदौली। शासन की पहल से सकलडीहा बाजार की सबसे बड़ी समस्या के दूर होने की उम्मीद जगी है। बाजार की खस्ताहाल मुख्य सड़क जल्द ही दुरुस्त होगी। शासन ने लोक निर्माण विभाग को एक करोड़ 37 लाख रुपये अवमुक्त कर दिए हैं। धन की कमी के चलते ही निर्माण कार्य अवरुद्ध पड़ा था। जबकि बाजार का मुख्य मार्ग काफी क्षतिग्रस्त हो चुका है।
सकलडीहा बाजार स्थित मुख्य मार्ग के क्षतिग्रस्त होने का खामियाजा स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों को भी भुगतना पड़ रहा है। हल्की की बरसात हुई नहीं कि मार्ग पर घुटने भर पानी लग जाता है। जबकि इस मार्ग को चकाचक बनाने का प्रस्ताव विगत वर्ष जनवरी माह में ही पास हाो चुका है। टेंडर आदि प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है। लेकिन कोरोना काल में धन की कमी से कार्य जहां-तहां ठप पड़ा है। विपक्षी दलों की ओर से भी इस मार्ग को ठीक कराने की मांग लगातार की जाती रही है। जबकि कस्बा के ही बाशिंदे भाजपा के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर की भी खूब किरकिरी हो रही थी। खैर देर आए दुरुस्त आए की तर्ज पर शासन ने इस मार्ग को ठीक कराने के लिए एक करोड़ 37 लाख रुपये विभाग को उपलब्ध करा दिए हैं।  एक्सईएन लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड डीपी सिंह ने पूर्वांचल टाइम्स को बताया कि सकलडीहा बाजार की मुख्य सड़क को ठीक करने के लिए आज ही शासन से एक करोड़ 37 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं। कोरोना के चलते धन आवंटन में थोड़ा विलंब हुआ। कार्यदाई फर्म को निर्देशित कर जल्द ही सड़क की मरम्मत करवाई जाएगी।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!