fbpx
राज्य/जिलावाराणसी

वाराणसी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 200 के पार, चंदौली में भी बढ़े मरीज

 

वाराणसी/चंदौली। कोरोना बेकाबू हो चला है। कहना न होगा कि लापरवाही भारी पड़ रही है। शुक्रवार को वाराणसी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा दो सौ को पार कर गया। 223 की रिपोर्ट पाजिटिव आई। इसके पहले गुरुवार को 196 संक्रमित मिले थे। वाराणसी में अब एक्टिव कोरोना केस 823 हैं। जबकि कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 23095 हो चुकी है। जिले में 381 लोगों की इस घातक महामारी की चपेट में आने से मौत हो चुकी है।

चंदौली में कोरोना के 28 मामले

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार चंदौली में शुक्रवार को 28 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव प्राप्त हुई। इसमें से सात महिलाएं व 21 पुरुष हैं। ये लोकल ट्रैवलिंग या अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 01 प्राइवेट बैंक, 01 पुलिस विभाग, 02 रेलवे विभाग, 02 पान की दुकान, 02 किसान, 06 गृहणी, 01 लेबर, 04 प्राइवेट जाॅब, 01 सोशल वर्कर व 03 छात्र शामिल हैं। इस प्रकार जनपद चंदौली में कोविड के कुल 5020 केस सामने आ चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या 85 है। 4867 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके हैं और कुल 68 की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!