fbpx
चंदौलीनिकाय चुनावराज्य/जिला

chandauli news: बीजेपी के लिए चुनौती से कम नहीं नगर पंचायत चकिया की सीट, सपा से टिकट पाने के लिए दावेदारों में कड़ी होड़

मुरली श्याम
चकिया। आदर्श नगर पंचायत चकिया अध्यक्ष पद की सीट बीजेपी के लिए चुनौती से कम नहीं। पिछले 15 वर्षों से बीजेपी जीत का स्वाद नहीं चख सकी है। इस दफा अध्यक्ष पद की सीट सामान्य होने से टिकट के लिए कड़ी होड़ है। समाजवादी पार्टी से टिकट पाने के लिए दावेदार एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।

चकिया सीट बीजेपी के लिए चुनौती
2017 में बीजेपी मजबूती के साथ चुनाव लड़ी थी। बीजेपी के बड़े नेता चुनाव प्रचार में उतर गए थे। बावजूद बीजेपी को यहां हार का मुंह देखना पड़ा। लोग पार्टी में बगावत को इसका प्रमुख कारण मानते हैं। बीजेपी से बगावत करके रमेश गुप्ता भाजपा की राह का रोड़ा बने जबकि अशोक बागी की राह आसान हो गई। दो वर्षों तक उन्होंने अपना कार्यकाल चलाया। कोरोना के कारण अशोक बागी का निधन हो गया। तब से लेकर अब तक अध्यक्ष का पद रिक्त ही चल रहा है।

सपा से टिकट पाने के लिए कड़ी होड़
चकिया से अध्यक्ष पद के लिए सपा से टिकट मांगने वालों की लंबी फेहरिश्त है। पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय अशोक बागी की पत्नी मीरा जसवाल के साथ ही भाजपा छोड़कर आए अजय गुप्ता व रमेश गुप्ता का नाम टिकट पाने वालों की रेस में आगे चल रहा है। सपा के बड़े नेता भी अपने करीबियों को टिकट दिलाने को पैरवी कर रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा की शीर्ष नेतृत्व किसे अपना उम्मीदवार बनाता है। सपा कभी की प्रत्याशी की घोषणा कर सकती है।

Back to top button
error: Content is protected !!