fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाने वाले उद्यमियों को अनुदान, स्ट्राबेरी व ड्रैगन फ्रूट की खेती में दक्ष होंगे किसान

चंदौली। उद्यान विभाग बागवानी व फलों की खेती को बढ़ावा देने की कवायद में जुटा है। इसके तहत 15 दिसंबर को मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें किसानों को स्ट्राबेरी व ड्रैगन फ्रूट की खेती के गुर सिखाए जाएंगे। वहीं खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाने वाले उद्यमियों को 35 प्रतिशत तक अनुदान की व्यवस्था कराई जाएगी।

 

जिला उद्यान अधिकारी अलका श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशिक्षण के साथ सप्ताहिक खाद्य उद्योग मेला में खाद्य प्रसंस्करण से सम्बन्धित उद्योग यथा बेकरी उद्योग,दाल मिल, उद्योग, मशरूम उत्पादन, फ्लोर मिल (आटा चक्की), नमकीन उद्योग, मिठाई उद्योग, सब्जी आधारित उत्पाद रेडी टू कुक (मैगी नूडल्स, पास्ता,ढोकला स्वीटकार्न,ओट्स, दलिया, सूजी आदि) बेकरी उद्योग दूध उत्पाद से सम्बन्धित उद्योग हर्बल उत्पाद आयॅल सीड आधारित उत्पाद आदि की खेती पर तकनीकी की जानकारी दी जाएगी। बताया कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना पर 35 प्रतिशत तक अनुदान अनुमन्य है। इच्छुक किसान जनपदीय रिसोर्स परसन (डीआरपी) के मोबाइल नम्बर – 7237873790, 6388234750 पर अथवा किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी आकर संपर्क कर सकते हैं। यहां उन्हें विस्तृत जानकारी मिल जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!