fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अफसरों को यह हिदायत दे गए आईजी रेंज

 

चंदौली। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी, परिक्षेत्र वाराणसी एसके भगत ने शनिवार को प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों के साथ पुलिस लाइन में बैठक की। निर्वाचन आयोग और शासन स्तर से प्राप्त निर्देशों से अवगत कराते हुए शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा।
आईजी रेंज ने अपराध पर प्रभावी अकुंश लगाने व जनता की समस्याओं का शीघ्रतम निस्तारण करने, हिस्ट्रीशीटरों व टॉप-10 जिला बदर अपराधियों पर सतर्क निगरानी रखने के निर्देश दिए। वांछित व वारंटियों की शत् प्रतिशत गिरफ्तारी करने, असलहों को जमा कराने, चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वाले सम्भावित अराजकतत्वों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने तथा जनपद में पुलिस की छवि व्यवहार कुशल बनाए रखने आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं सहित मतदान को निष्पक्ष, सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से भयमुक्त वातावरण में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए सम्पन्न कराने की भी बात कही। निर्देश दिया कि जो संवेदनशील मतदान केंद्र गांव, मजरे हैं उनका लगातार सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल के साथ भ्रमण व फ्लैग मार्च करते रहें। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने में जरा भी संकोच न करें। इस दौरान डीएम संजीव सिंह, एसपी अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!