fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

नहीं आ रहे सफाई कर्मचारी, गांव के युवाओं ने खुद कर डाली नाली की सफाई

 

चंदौली। ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात सफाई कर्मचारियों की मनमानी वैसे भी जगजाहिर है। लेकिन ग्राम प्रधानों का पद रिक्त होने के बाद से और ढीठ हो गए हैं। नतीजा ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। चहनियां विकास खण्ड के रौना गांव में भी सफाई कर्मी की लापरवाही के चलते गांव में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है, नालियां बजबजा रहीं हैं और दुर्गंध से ग्रामीण परेशान हैं। समस्या से आजिज गांव के युवाओं ने सोमवार को खुद झाड़ू और फावड़ा लेकर नाली की सफाई कर डाली और व्यवस्था को आईना दिखाया।
रौना के ग्रामीणों को आशंका है कि यदि गंदगी का आलम यही रहा तो यहां भी संक्रामक रोगों को फैलने से रोका नहीं जा सकता है। गांव के मुख्य सड़क पर बजबजा रही नाली को सोमवार को ग्रामीणों ने हाथ मे फावड़ा ले कर खुद नाली की सफाई किया और सबंधित विभाग के अधिकारियों को कोसते नजर आए। कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को गांव की समस्या दिखाई नहीं दे रही। पंचायती राज विभाग तो कान में तेल डाले हुए हैं। सफाई करने वालों में सत्येंद्र तिवारी, किशोर, भोलू, अंकित आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Back to top button