
रिपोर्ट: बाबू चौहान
चंदौली। शहाबगंज विकासखंड के भोड़सर (भगतपुर) गांव में मुख्य नाली जाम होने से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। नाली का पानी खेतों में भर जाने से धान की कटाई रुक गई है और अगली फसल की बुवाई भी प्रभावित हो रही है।
गांव की यह मुख्य नाली विश्वनाथ चौहान के घर से अशफाक खान के खेत तक जाती है, लेकिन जाम होने के कारण पानी फिल्टर चैंबर तक नहीं पहुंच पा रहा। ओवरफ्लो होकर पानी सीधे किसानों के खेतों में फैल रहा है, जिससे फसलों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
समस्या से त्रस्त किसानों ने किसान यूनियन अध्यक्ष सतीश चौहान, राजकुमार, पुनवासी, भोले चौहान, कृष्णानंद सहित अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर विकासखंड अधिकारी शहाबगंज दिनेश सिंह को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि पांच दिनों के भीतर नाली की सफाई और समाधान की कार्रवाई नहीं होती, तो वे धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

