fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

सामने आई मुंशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, इस तरह की गई थी निर्मम हत्या, पुलिस खुलासे के करीब

 

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के खंडवारी गांव निवासी युवा नेता मुंशी सोनकर हत्याकांड में नया मोड़ आया है। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई हैं जिसमें स्पष्ट है कि हत्या गोली मारकर नहीं बल्कि ईंट और पत्थर से सिर कूंच कर की गई थी। पुलिस खुलासे के और करीब पहुंच गई है। शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। अब तक की जांच में यह बात सामने आ रही है कि हत्या की वजह पैसे की लेनदेन हो सकती है।
बीते शनिवार को पलिया गांव के खेल मैदान पर खंडवारी निवासी मुंशी सोनकर का शव मिला। मृतक हिस्ट्रीशीटर के साथ चहनियां सेक्टर दो से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। प्रथम दृष्ट्या लोगों ने घटना को चुनावी रंजिश से जोड़कर देखा। यह भी आशंका व्यक्त की गई कि युवक को गोली मारी गई है। परिजनों और सपाइयों ने चक्का जाम करने के साथ धरना भी दिया। क्षेत्रीय सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने धरने की अगुवाई की। बहरहाल मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ ही एक नया तथ्य सामने आया है। एएसपी प्रेमचंद के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ है कि ईंट से सिर पर प्रहार के चलते मौत हुई है। मृतक के शरीर में कहीं भी गोली के निशान नहीं मिले। एएसपी का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस गहन जांच-पड़ताल में जुटी है।

Leave a Reply

Back to top button