fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

पंचायत चुनाव में जीत का परचम लहराने की तैयारी में बीजेपी, प्रदेश प्रभारी ने दिया चुनावी मंत्र

 

चंदौली। सफलता के रथ पर सवार भारतीय जनता पार्टी पंचायत चुनाव में भी जीत का परचम लहराने की तैयारी में है। रविवार को जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रभारी राधा मोहन सिंह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक प्रत्याशियों को जिताने का आह्वान किया। बूथ सेक्टर और मंडल के कार्यकर्ताओं को चुनाव में मजबूती के साथ लग जाने का निर्देश दिया।


कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की जो भी लोकप्रिय और कल्याणकारी योजनाएं हैं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और लॉकडाउन के दौरान गरीबों के जनधन खाते में सम्मान राशि जो भेजी गई इन सभी योजनाओं को लेकर गांव स्तर पर जाने की जरूरत है भारतीय जनता पार्टी किसान, गरीब, मजदूर, नौजवानों की पार्टी है और जब से केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है किसानों को आसानी से खाद व बीज की उपलब्धता सुनिश्चित हो रही है। पिछली सरकारों की अपेक्षा भाजपा सरकार में धान क्रय केंद्रों पर धान की खरीद 4 गुना अधिक हो रही है। एक बार फिर कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा की आप लोग अपने जनपद में अधिक से अधिक जिला पंचायत, ब्लॉक प्रमुख को जिताने का काम करें जिससे कि भारतीय जनता पार्टी और मजबूत हो सके। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी सुनील ओझा, क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, दर्शना सिंह, अनिल सिंह, विधायक सुशील सिंह, विधायक साधना सिंह, विधायक शारदा प्रसाद, सुरेंद्र सिंह, राणा प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी शिवराज सिंह, अनिल तिवारी आदि उपस्थित रहे।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!