क्राइमचंदौली

Chandauli में Birthday पार्टी में आपस में भिड़े दोस्त, फूंकी बाइक, बुद्ध (Buddha) की मूर्ति तोड़ी

चंदौली। सैयदराजा थाना के प्रीतमपुर गांव में सोमवार की रात बर्थ-डे (Birthday) पार्टी में दोस्त आपस में ही भिड़ गए। इस दौरान एक-दूसरे से हाथा-पाई की। साथ ही बाइक फूंक दी और भगवान बुद्ध की प्रतिमा भी तोड़ दी। सूचना के बाद सीओ रामवीर सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामला शांत कराया। पुलिस आयोजन में शामिल तीनों युवकों को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुट गई है।

Lord Buddha statue

 

नेवादा निवासी मोनू गुप्ता का 18वां जन्मदिन सोमवार को था। जन्मदिन मनाने के लिए उसके दोस्त मंजीत मौर्या अपने जीजा कमलेश मौर्या के घर अपने कुछ दोस्तों के साथ चला गया। ग्रामीणों के अनुसार आयोजन में नर्तकियों का भी प्रबंध किया गया था। नाच-गाने के दौरान युवक आपस में भिड़ गए और गालीगलौच करने लगे। देखते ही देखते मामला बढ़ गया। कुछ लोगों ने प्रतिमा के पास खड़ी बाइक को आग के हवाले कर दिया और गौतम बुद्ध की प्रतिमा को ईट पत्थरों से मारकर खंडित कर दिया। बवाल को देखते हुए ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पार्टी के आयोजक कमलेश मौर्य, उसके साले मनजीत मौर्य के साथ मोनू गुप्ता को गिरफ्तार कर थाने ले आई। घटना से गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस की ओर से भगवान बुद्ध की नई मूर्ति लगवाई गई। सीओ सदर ने बताया कि खंडित मूर्ति के स्थान पर दूसरी मूर्ति लगवाई गई। घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!