वाराणसी

Varanasi News : अधेड़ की गला रेतकर हत्या के मामले में पुलिस ने 1 को लिया हिरासत में, अन्य आरोपियों की हो रही तलाश

वाराणसी। बीते शुक्रवार देर रात को चोलापुर में 50 वर्षीय ओझा रामधनी दुबे की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस घटना की वजह पुरानी रंजिश या जमीन विवाद मान रही है। पुलिस हिरासत में लिए युवका की कॉल डिटेल भी चेक कर रही है। उससे भी पूछताछ की जा रही है, जिसके फोन करने पर रामधनी घर से बाहर निकले थें।

नेहिया गांव निवासी रामधनी जो झाड़ फूंक का काम करते थें, की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। शनिवार की सुबह पत्नी उन्हें जगाने पहंची तो घटना की जानकारी हुई। इस मामले में बेटी के ससुराल के तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक चोलापुर राजेश त्रिपाठी के अनुसार, मामले की जांच के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई है। दो टीमें आरोपितों की तलाश में मिर्जापुर गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!