fbpx
क्राइमग़ाज़ीपुरराज्य/जिला

पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर चोर, बाइक सहित कई सामान बरामद


अवधेश यादव की रिपोर्ट


गाजीपुर। नोनहरा थाना क्षेत्र के बौरी पुल के पास रविवार को पुलिस ने चार शातिर चोरों को धर-दबोचा। तलाशी लेने पर दो तमंचा और दो कारतूस बरामद हुआ। जबकि चोरी की दो बाइक, एक सबमर्सिबल पंप, एक मोनो ब्लाक पंप, दो बैटरी और चार मोबाइल के साथ 1400 रुपये भी बरामद किया गया।

अपराध पर अंकुश एवं अपराधियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी। उपनिरीक्षक अमित कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम बौरी चट्टी पर मौजूद थी। उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह भी पुलिस के साथ वहां पहुंचकर चोरी की घटना पर अंकुश लगाने एवं चोरों की धरपकड़ को लेकर बात-विमर्श कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मगई नदी पुल के उत्तरी छोर पर चोरों का इंतजार करने लगे। कुछ देर बाद दो बाइक पर चार लोग आते नजर आए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो चालक बाइक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे। ऐसे में पुलिस ने दोनों बाइक पर सवार शातिरों को धर-दबोचा। तलाशी लेने पर दो तमंचा एवं दो कारतूस बरामद हुआ। जबकि चोरी की दो बाइक, एक सबमर्सिबल पंप, एक मोनो ब्लाक पंप, दो बैटरी एवं चार मोबाइल फोन और 1400 रुपये नगद बरामद किया। पूछताछ में शातिरों ने अपना नाम महुआरी निवासी संजीश राम अन्नू, सरायखान उर्फ गोविंदपुर निवासी सोनू कुमार, रानीपुर निवासी लखंदर कुमार, पारा निवासी सोनू कुमार बताया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अमित कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह, श्यामबाबू सरोज, अजीत सिंह, अक्षय कुमार, मनोज वर्मा, मनोज पटेल, अभिषेक शुक्ला, पंकज तिवारी, धर्मजीत मल्ल, पंकज शामिल थे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!