 
						- दो वारदातों को अंजाम देकर बदमाशों ने पुलिसिया इकबाल को चुनौती दे डाली
- मुगलसराय में बाइक मिस्त्री हत्याकांड और बलुआ में पुलिस के कब्जे से वाहन छुड़ाने के मामले में खुलासे के करीब पहुंची पुलिस
चंदौली। जिले में पिछले दिनों एक के बाद एक दो वारदातों को अंजाम देकर बदमाशों ने पुलिसिया इकबाल को चुनौती दे डाली। पहले मुगलसराय में सरेराह बड़ी ही सफाई से बाइक मिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई वहीं बलुआ में पशु तस्करों ने बड़ी हिमाकत करते हुए पुलिस के कब्जे से पशुओं से लदा वाहन छुड़ा लिया। बहरहाल चंदौली एसपी आदित्य लांग्हे का कहना है कि दोनों ही मामलों में पुलिस खुलासे के काफी करीब पहुंच चुकी है।
बीते 10 अगस्त को मुगलसराय में बाइक मिस्त्री ओमप्रकाश को बाइक सवार दो बदमाशों ने सरेराह गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना को इतनी सफाई से अंजाम दिया गया कि किसी को कानोंकान भनक तक नहीं लग सकी। परिजन भी इसे दुर्घटना मानते रहे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का राजफाश किया। बहरहाल एसपी आदित्य लांग्हे का दावा है कि मामला खुलासे के करीब है। किस कारण और किसने घटना को अंजाम दिया है इसका पता लगा लिया गया है। कोतवाली पुलिस के अलावा भी अलग से टीम इसपर काम कर रही है। जल्द ही पूरे मामले का पटाक्षेप कर दिया जाएगा। घटना में मृतक का कोई नजदीकी ही शामिल है। वहीं बलुआ में पुलिसकर्मी को गाड़ी से धक्का देकर पशुओं से लदा वाहन छुड़ाने के मामले में भी बदमाशों का पता लगा लिया गया है। पुलिस के हाथ जल्द ही कामयाबी लगेगी।
 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					

