fbpx
वाराणसी

Varanasi News : कैंट रेलवे स्टेशन पर 59 तरह की जांच करा सकेंगे यात्री, जल्द लगेंगे 2 हेल्थ ATM

वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों की सेहत सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाएगा। अब जरूरत पड़ने पर यात्री शुगर, ब्लड प्रेशर, हीमो ग्लोबीन समेत तकरीबन 59 तरह की जरूरी जांच मुफ्त में कर सकेंगे। सब कुछ ठीक रहा तो इसी सप्ताह दो हेल्थ ATM इंस्टॉल कर दिए जाएंगे।

हेल्थ एटीएम से जांच कराने के लिए रेल यात्री को अपना मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, जेंडर का कॉलम भरना होगा। इसके बाद ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, बॉडी मास इंडेक्स, मेटाबालिक एज, बॉडीफैट, डीहाइड्रेशन, पल्स रेट, मसल मास आदि की जांच करा सकेंगे।

इसमें पैथोलॉजी टेस्ट भी हो सकेंगे, जिसमें ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल समेत यात्री 59 तरह की जांच करा सकेंगे। पांच मिनट में रेल यात्री को उसके मोबाइल पर रिपोर्ट भी मिल जाएगी। हेल्थ एटीएम का रखरखाव व यात्रियों की मदद को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एके मौर्य ने बताया कि स्टेशन निदेशक ने हेल्थ एटीएम लगाने के लिए संपर्क किया है। सरकार की योजना भी है, लिहाजा वहां हेल्थ ATM लगाने पर सहमति बनी है। इसे सीएसआर फंड से लगाया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!