fbpx
चुनाव 2024राज्य/जिला

Chandauli news: 17 उम्मीदवारों का पर्चा खारिज, नहीं लड़ पाएंगे लोक सभा चुनाव, पद्मा किन्नर और रिटायर्ड जवान का सपना टूटा, देखिए पूरी सूची

क सभा निर्वाचन प्रक्रिया के तहत बुधवार को अभिलेखों की जांच की गई। कुल 27 उम्मीदवारों में 10 का नामांकन सही पाया गया जबकि संविक्षा के दौरान 17 का नामांकन निरस्त कर दिया गया। इसमें 11 निर्दल जबकि छह छोटे दलों के प्रत्याशी शामिल हैं।
  • लोक सभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे 17 उम्मीदवारों की उम्मीदों पर पानी फिर गया
  • अभिलेखों में कमी के कारण इनका नामांकन निरस्त कर दिया गया

चंदौली। चंदौली लोक सभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे 17 उम्मीदवारों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। अभिलेखों में कमी के कारण इनका नामांकन निरस्त कर दिया गया है। इसमें जवान किसान पार्टी प्रत्याशी दिलीप सिंह और पद्मा किन्नर का नाम भी शामिल हैं।

लोक सभा निर्वाचन प्रक्रिया के तहत बुधवार को अभिलेखों की जांच की गई। कुल 27 उम्मीदवारों में 10 का नामांकन सही पाया गया जबकि संविक्षा के दौरान 17 का नामांकन निरस्त कर दिया गया। इसमें 11 निर्दल जबकि छह छोटे दलों के प्रत्याशी शामिल हैं।

इनका नामांकन पत्र किया गया निरस्त
प्रगतिशील मानव समाज पार्टी की उर्मिला, राष्ट्रीय जन संचार दल के दिपेंद्र, भारतीय जवान किसान पार्टी के दिलीप, इंडियन नेशनल समाज पार्टी की पद्मा किन्नर, लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी के मुरलीधर श्रीवास्तव, जनता राज पार्टी के लक्ष्मी नारायण सहित निर्दल प्रत्याशियों में गोपाल, देवारू, धर्मेंद्र सिंह, प्रवीन श्रीवास्तव, मदन, मृत्युंजय, रजनीश कुमार, रविशंकर, लक्ष्मण, लियाकत अली और सिद्धार्थ प्राण बाहु का नामांकन निरस्त कर दिया गया है।
इनका नामांकन पाया गया सही, देखिए सूची

Back to top button