fbpx
क्राइममऊराज्य/जिला

मुख्तार की पत्नी, दो सगे साले सहित पांच के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

मऊ। पंजाब की जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। गिरोह को अवैध तरीके से लाभ पहुंचाने वाले उनके सहयोगी एक-एक कर योगी सरकार के निशाने पर आते जा रहे हैं। मुख्तार अंसारी गिरोह को लाभ पहुंचाने व मन्ना सिंह हत्या मे सह अभियुक्त रहे संतोष सिंह सहित चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि विधायक की पत्नी आफशा अंसारी व उनके दो सगे साले सहित पांच के विरुद्ध अवैध कब्जा करने के मामले में गैर जमानती वारंट जारी हुआ है।
बाहुबली की पत्नी व साले के खिलाफ गैर जमानती वारंट
थाना दक्षिणटोला जनपद मऊ में दर्ज मुकदमों में विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशा अंसारी व उनके दो सगे साले सहित 05 का नाम प्रकाश में आया था। शुक्रवार को सीजेएम के कार्यालय से गैर जमानती वारंट प्राप्त कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिनके खिलाफ वारंट जारी हुआ है उनमें आफशा अंसारी पत्नी मुख्तार अंसारी, आतिफ उर्फ सरजील रजा, अनवर शहजाद, जाकिर उर्फ विक्की, रवि नरायन सिंह शामिल हैं।

सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा

ठेकेदारों को डरा-धमकाकर टेंडर डालने से रोकने, जान से मारने की धमकी देने, फर्मों से 10 प्रतिशत अवैध धन की वसूली करके मुख्तार अंसारी को लाभ पहुंचानेके मामले में संतोष कुमार सिंह, अनूप कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह और अशोक राय के खिलाफ शुक्रवार को ही मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही गिरोह को लाभ पहुंचाने के मामले में वाले प्रकाश कन्स्ट्रक्शन की मालकिन किरन राय पत्नी प्रकाश राय निवासी निजामुद्दीनपुरा मऊ के खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!