fbpx
क्राइमभदोहीराज्य/जिला

बेटी को बचाने में मां की भी चली गई जान, जानिए पूरा वाकया

भदोही। जिले के चाौरी थाना क्षेत्र के बिगही गांव में सोमवार की शाम हृदयविदारक घटना घटी। तीन वर्षीय बच्ची को साथ लेकर तालाब पर कपड़े धोने गई विवाहिता को पता भी नहीं चला और मासूम बच्ची गहरे पानी में डूबने लगी। मां की ममता को यह गंवारा न था। वह भी बच्ची को बचाने को गहरे पानी में उतर गई। तैरना नहीं आने के कारण मां और बेटी दोनों डूब गईं। पुलिस ने शवों को तालाब से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बिगही गांव निवासी गुलाब चाौहान की पत्नी सुलेखा (26) अपनी पुत्री सोनाली (3) के साथ शाम चार बजे के आसपास तालाब पर कपड़े धोने गई थी। सुलेखा अपने काम में व्यस्त थी और पास में बैठी पुत्री सोनाली तालाब में गिर गई, जिसे बचाने के लिए वह भी कूद गई और दोनों गहरे पानी डूब गईं। आसपास के लोगों की नजर पड़ी तो बचाने का प्रयास शुरू कर दिया। पानी अधिक होने के कारण बचाव में काफी समय लग या। गांव वालों ने किसी तरह दोनों को बाहर निकाला, तब तक काफी देर हो चुकी थी। विवाहिता के मायके वालों को सूचना मिली तो वह भी पहुंचे और ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया। चैरी थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यदि मायके पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। यदि शिकायत मिलती है तब कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Back to top button