
चंदौली। चकिया तहसील क्षेत्र के हरीपुर गांव में ट्रांसफार्मर लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्तमान समय में गांव में बिजली आपूर्ति बांस के सहारे हो रही है और ट्रांसफार्मर न होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि तीन साल पहले गांव में बिजली आपूर्ति के लिए ट्रांसफार्मर लगाया गया था, लेकिन तेज आंधी-तूफान में बिजली का पोल टूट गया और उसके बाद से ट्रांसफार्मर भी खराब हो गया। कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
गांव के लोगों का आरोप है कि ट्रांसफार्मर लगाने के एवज में मौजूदा जेई द्वारा पचास हजार रुपये सुविधा शुल्क की मांग की जा रही है। ग्रामीणों ने आपस में मिलकर ₹25,000 चंदा इकट्ठा कर विभाग को देना चाहा, लेकिन जेई ने इसे लेने से इंकार कर दिया और ₹50,000 देने पर ही ट्रांसफार्मर लगाने की बात कही। ग्रामीणों ने मांग की कि गांव में जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर लगाया जाए और क्षतिग्रस्त पोलों को बदला जाए, जिससे बांस के सहारे की जा रही अस्थायी बिजली आपूर्ति खत्म हो सके।
प्रदर्शन करने वालों में दिनेश यादव, शिवधनी, विजय कुमार, सुबास चौहान, शैलेश कुमार, रवि जायसवाल, अमन पासवान, जितेंद्र चौहान, मुकेश चौहान, गोपाल चौहान, शिवधनी पासवान, रामधनी, कृष्णा चौहान, बब्बू चौहान, कृष्णावती, गुलाबी, चंद्रतारा, रमेश प्रजापति, रामानंद विश्वकर्मा, शिवपूजन पासवान समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।