fbpx
ख़बरेंराज्य/जिला

इंदिरा गांधी के बाद ऐसा करने वाले दूसरे पीएम होंगे मोदी, जानिए रोचक तथ्य

शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी तीन अक्तूबर को हिमाचल प्रदेश के केलांग शहर पहुंच रहे हैं। करीब 50 साल बाद देश के दूसरे प्रधानमंत्री के रूप में लाहौल स्पीति जिले के केलांग शहर में एक रात ठहरेंगे। यहां 9.02 किमी लंबे अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन के लिए तीन अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने का कार्यकम तय है। इंदिरा गांधी के बाद पीएम मोदी देश के ऐसे दूसरे प्रधानमंत्री हैं, जो केलांग में एक रात गुजारेंगे।

साल 1972 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी केलांग में एक रात ठहर चुकी हैं। प्रधानमंत्री मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी होंगे। प्रधानमंत्री टनल के साउथ पोर्टल में उद्धघाटन करने के बाद नार्थ पोर्टल पहुंचेंगे जहां पर प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे। बुधवार को मोदी के दौरे को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने कैबिनेट मंत्री डॉक्टर मारकंडा, मुख्य सचिव अनिल खांची, डीजीपी संजय कुंडू, प्रिंसिपल सेक्रेटरी सीएम जगदीश शर्मा, पर्यटन सचिव देवेश कुमार और जिला प्रशासन की टर्म के साथ केलांग में बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। उद्धघाटन के बाद मोदी के जनसभा स्थल को लेकर सिस्सू और गोशाल को चिन्हित किया गया है। एसपीजी की रिपोर्ट के बाद जनसभा स्थल को फाइनल किया जाएगा। मोदी को लाहौल का पारंपरिक व्यंजन परोसा जाएगा।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!