चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौली से चुनाव लड़ने की अटकलों पर बोले योगी सरकार में मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, जानिए क्या कहा

चंदौली। विधान सभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की खबरें उड़ रही हैं। कुछ कोरी अफवाह तो कुछ सच्चाई के करीब। पिछले दिनों ऐसी ही एक चर्चा उठी कि वाराणसी से विधायक और योगी सरकार में मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी चंदौली की किसी विधान सभा से चुनाव लड़ सकते हैं। बीजेपी के कुछ जिम्मेदार लोग इसकी पुष्टि कर रहे थे। बहरहाल पूर्वांचल टाइम्स ने खुद मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी से ही इन अटकलों के पीछे की सच्चाई जानी।

चंदौली से चुनाव लड़ने की अटकलों पर लगाया विराम
पूर्वांचल टाइम्स से बातचीत में मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने साफ कहा कि वो वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे। चंदौली से चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। यह बे सिर पैर की कोरी अफवाह है और कुछ भी नहीं। कहा कि मेरा कार्यक्षेत्र वाराणसी है। यहीं से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा हूं। चंदौली और वाराणसी दोनों अलग क्षेत्र हैं। पता नहीं यह बात कहां से उठी है। लेकिन इसमें दूर-दूर तक कोई सच्चाई नहीं है।

Back to top button
error: Content is protected !!