fbpx
ग़ाज़ीपुरराजनीतिराज्य/जिला

विधायक अलका राय के पत्र के साथ ताजा हो गईं कृष्णानंद राय हत्याकांड की यादें

गाजीपुर। दिवंगत विधायक कृष्णनंद राय की पत्नी मुहम्मदाबाद विधायक अलका राय का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को लिखे पत्र में पंजाब की कांग्रेस सरकार पर कृष्णानंद राय हत्याकांड के आरोपित बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को बचाने और संरक्षण देने का आरोप लगाया है। अलका राय ने लिखा है कि मैं विधवा हूं और विगत 14 वर्षों से अपने पति और लोकप्रिय विधायक रहे स्व. कृष्णानंद राय की नृशंस हत्या के विरुद्ध इंसाफ की लड़ाई लड़ाई लड़ रही हूं। उत्तर प्रदेश की तमाम अदालतों से मुख्तार अंसारी को तलब किया जा रहा है। लेकिन पंजाब सरकार उसे उत्तर प्रदेश भेजने को तैयार की नहीं है। हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर मुझे और मेरे जैसे सैकड़ों लोगों को इंसाफ से वंचित किया जा रहा है। लिखा है कि मुख्तार अंसारी पेशेवर अपराधी है।

Leave a Reply

Back to top button