चंदौली। शहाबगंज निवासी महमूद आलम समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की राज्य कार्यकारिणी के प्रदेश सचिव नामित किए गए हैं। उनके मनोनयन से समर्थकों में खुशी का माहौल व्याप्त है।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति से समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष मो. शकील नदवी ने महमूद आलम को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव नामित किया है। उन्होंने अपेक्षा की है कि सपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही पार्टी को मजबूती प्रदान करने की दिशा में काम करेंगे।