fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

दुर्घटनाग्रस्त होने से बची महाबोधि एक्सप्रेस, ऐसे टला हादसा


जय तिवारी की रिपोर्ट..

चंदौली। गया से नई दिल्ली जा रही 02397 अप महाबोधि कोविड स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को बर्निंग ट्रेन बनने से बाल-बाल बच गई। ट्रेन के स्लीपर कोच एस-5 के एक्सेल में अचानक खराबी आ गई। एक्सेल के पास लुब्रिकेंट की लीकेज थी जो एक्सेल के गर्म होने के बाद बाद आग का कारण बन सकती थी। गनीमत रही कि इस तकनीकी खराबी पर रेलकर्मियों ने समय रहते नजर पड़ गई।
प्रभावित कोच को इस्माइलपुर में ही काट कर अलग कर दिया गया। ट्रेन के डीडीयू जंक्शन पहुंचने पर दूसरा कोच जोड़ा गया और यात्रियों को उसमें शिफ्ट किया गया। रेल कर्मियों की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया। वरना महाबोधि एक्सप्रेस को बर्निग ट्रेन बनने से नहीं रोका जा सकता था। रेल अधिकारियों की माने तो एक्सेल के पास लुब्रिकेंट की लीकेज थी जो एक्सेल के गर्म होने के बाद आग का कारण बन सकती थी और उक्त रिसाव से कोच में आग लगने की आशंका थी। समय रहते रेल कर्मियों की नजर कोच के एक्सेल पर पड़ी और उसे तत्काल इस्माइलपुर में ही काट कर अलग कर दिया गया। ट्रेन के डीडीयू जंक्शन पहुंचने पर दूसरा कोच जोड़कर आगे रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन डीडीयू जंक्शन पर करीब 1 घंटे 15 मिनट खड़ी रही। यात्रियों को इससे परेशानी जरूर हुई लेकिन उन्हें घटना के बारे में पता चला तो राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!