- जिला प्रशासन ने चुनाव की निगरानी को बनाया कंट्रोल रूम निगरानी के लिए अधिकारियों की शिफ्टवार लगाई ड्यूटी आमजन टोल-फ्री नंबर 1950 पर भी कर सकते हैं शिकायत
- जिला प्रशासन ने चुनाव की निगरानी को बनाया कंट्रोल रूम
- निगरानी के लिए अधिकारियों की शिफ्टवार लगाई ड्यूटी
- आमजन टोल-फ्री नंबर 1950 पर भी कर सकते हैं शिकायत
चंदौली। लोकसभा चुनाव की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम को 24 घंटे सक्रिय किया गया है। शिकायतों के निस्तारण व निगरानी के लिए अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। आमजन टोल-फ्री नंबर 1950 पर भी शिकायत कर सकते हैं।
24 घंटे क्रियाशील है कंट्रोल रूम का नंबर- 05412- 262177। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार पांडेय ने अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की घोषणा कर दी गई है। निर्वाचन की घोषणा से ही जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन हेतु जनपद में कलेक्ट्रेट चंदौली स्थापित कंट्रोल रूम 24 घंटे के लिए क्रियाशील कर दिया गया है। कंट्रोल रूम में प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
कंट्रोल रूम का नंबर – 05412- 262177
टोल फ्री नंबर – 1950
कंट्रोल रूम की प्रभारी अधिकारी श्वेता सिंह (उपायुक्त उद्योग स्वतः रोजगार चंदौली, मोबाइल नंबर- 8317084514)
सहायक प्रभारी अधिकारी का नाम व मोबाइल नबर-
सीडीपीओ सदर, चंदौली (9415685947, 7897353382),
सीडीपीओ नियमताबाद, चंदौली (9450845746, 6394915697)
सीडीपीओ सकलडीहा, चंदौली (9125564149, 9415635601)
सीडीपीओ धानापुर, चंदौली (9454255425, 9696721585)