fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर विवाद, सात गए जेल

चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के शहाबगंज ब्लॉक के लेहरा खास गांव में डीजे पर मनपसंद गाना बजाने व नाचने को लेकर गांव के ही लोगों में आपसी विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों ने डायल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पहुंची इलिया थाने की पुलिस ने 7 लोगों का शांति भंग की आशंका के मद्दे नजर सीआरपीसी की धारा 151 में चालान कर दिया।

 

लेहरा खास गांव के लोगों में डीजे पर गाना बजाने व नाचने को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों द्वारा डायल 112 पुलिस को सूचना के साथ इलिया थाने पर प्रार्थना पत्र दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के उग्र होने व मारपीट की आशंका में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों के अरविंद उर्फ परदेसी खरवार पुत्र बृजराज, रोशन खरवार पुत्र बृजराज, संतोष खरवार पुत्र बृजराज, मनोज गुप्ता पुत्र स्वर्गीय प्रेमचंद गुप्ता, गोविंद गुप्ता पुत्र स्वर्गीय प्रेमचंद गुप्ता, राजू विश्वकर्मा पुत्र छोटे लाल विश्वकर्मा, सोमारू यादव पुत्र फूलचंद यादव को हिरासत में ले लिया और  धारा 151 सीआरपीसी के तहत चालान कर दिया। थाना प्रभारी हरिश्चंद्र सरोज ने बताया कि लेहरा खास गांव में डीजे पर गाना बजाने व नाचने को लेकर दोनों पक्षों मेंबुधवार को विवाद हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम करने हेतु विवाद पर आमादा सात लोगों पर शांति भंग की आशंका को देखते हुए कार्रवाई की। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था कायम है तथा पुलिस बल को पूरे मामले पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है।

Back to top button