fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में रेलवे ट्रैक पर मिला लेखपाल का शव, आत्महत्या की आशंका

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के धूस गांव के समीप गया रेल रूट के रेलवे ट्रैक पर मंगलवार की शाम नौगढ़ क्षेत्र में तैनात 27 वर्षीय लेखपाल का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त सुशांत सिंह पुत्र अवधबिहारी सिंह निवासी कालिका धाम कालोनी थाना चकिया के रूप में की। मृतक नौगढ़ तहसील क्षेत्र के किसी गांव में तैनात था और चकिया में हिंदुस्तान कंप्यूटर सेंटर नाम से उसकी दुकान भी थी। अलीनगर थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि मृतक के साथी लेखपालों ने पूछताछ में पता चला है कि पारिवारिक और अन्य वहजों से सुशांत मानसिक रूप से परेशान रहता था। इसी के चलते उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। हालांकि घटना के असल वजह की जांच की जा रही है। परिवार के लोगों को सूचित कर दिया गया है।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!